
फतेहपुर । आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शहर के पटेल नगर में हिन्दू विरोधी राहुल गांधी का पुतला फूंका गया ।
आपको बता दें कि संसद सत्र के दौरान सांसद/नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा अपनी हिन्दू विरोधी मानसिकता को दर्शाते हुए कहा कि जो लोग अपने आपको हिन्दू कहते हैं वह “चैबीस घंटा हिंसा-हिंसा-हिंसा,नफरत-नफरत-नफरत,असत्य-असत्य-असत्य” । ऐसी गंदी मानसिकता के विरोध में पुतला दहने करते हुए युवा मोर्चा ने समूचे जनपद के युवाओ की तरफ से संदेश दिया कि तत्काल ऐसे हिन्दू विरोधी, समाज विरोधी और मानसिक बीमार राहुल गांधी को तत्काल संसद की सदस्यता से निष्कासित किया जाये ।
जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को अपने कहे हुए वक्तव्य पर समूचे हिन्दू समाज से तत्काल माफी मांगनी चाहिए । कहा कि चुनाव के समय हिन्दू मंदिरों में मत्था टेक कर,जनेऊ दिखा कर,टीका लगाकर हिन्दू वोट लेने की जुगत करते हैं । फिर संसद पहंुचने पर हिन्दुओ के प्रति अपनी नीच मानसिकता को प्रदर्शित करते है । मानसिक बीमार राहुल गांधी ने केवल हिन्दू समाज ही नहीं भारत माता की आत्मा को आहत किया है ।
उन्होने सभापति से ऐसे समाज विरोधी तत्वों को तत्काल संसद से निष्कासित कर अयोग्य घोषित कर देना चाहिए । कहा कि जिस कांग्रेस की स्थापना ही क्रांतिकारियों के विरोध में हुई हो वह देशभक्त हिन्दू समाज को कैसे स्वीकार कर सकती है । इसके पूर्व भी कांग्रेस के मुखिया ने कहा था कि किसी भी योजना पर पहला अधिकार धर्मविशेष का है । जिससे पूरी पार्टी की गंदी मानसिकता प्रर्दशित होती है ।
कहा कि यदि राहुल गांधी माफी नहीं मागते तो यह विरोध प्रदर्शन और बढ़ेगा ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रसून तिवारी,ऐश्वर्य सिंह चंदेल,गौरव पाल,रोहित शर्मा,समीर पांडे,आयुष अग्रहरी,सावन गुप्ता, राज वर्धन सिंह,नगर अध्यक्ष किशन शुक्ला,आभाष मिश्रा,सत्यम अग्रवाल,सुयष गौतम,शुभम विश्वकर्मा,दुर्गेश लोधी,शैलेंद्र सिंह,यश अग्रवाल, शिवम तिवारी आदि मौजूद रहें ।