
बिजनौर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में 45991 वादों का निस्तारण किया गया । इन वादों का निस्तारण कर 5,36,755 रुपये की जुर्माना धनराशि वसूली गई साथ ही 22 करोड़ 57 लाख 369 रुपये की समझौता धनराशि दिलाई गई ।
प्राधिकरण के सचिव एडीजे श्रेय शुक्ला के अनुसार जिला जज एमपी सिंह के निर्देशन में लगी लोक अदालत में अतिरिक्त परिवार न्यायाधीश राजश्री टोलिया ने वैवाहिक 38 वादों का निपटारा करते हुए 23 लाख 36 हजार 968 की समझौता धनराशि अदा कराई । मोटर दुर्घटना अधिकरण द्वारा 63 वादों का निस्तारण कर चार करोड़ छह लाख 17 हजार रुपये की समझौता धनराशि दिलाई ।
बीमा कंपनी के अधिवक्ता अनूप गर्ग ने 29 वादों में दो करोड़ आठ लाख रुपये का मुआवजा मोटर दुर्घटना पीड़ितों को दिलवाया । स्पेशल जज ईसी एक्ट शैला ने 1087 वादों का निस्तारण किया । लघुवाद न्यायाधीश नितेश कुमार सिन्हा ने छह वादों का निस्तारण किया ।
सीजेएम नरेंद्र कुमार ने 1775 वादों का निस्तारण करते हुए 2,37,500 रुपये, एसीजेएम नैन्शी धुन्ना ने 1104 वादों में 25, 500 रुपये, अपर सिविल जज शांतनु त्यागी ने 14 वादों में एक हजार रुपये, एसीजेएम अजय कुमार ने 3014 वादों में 10,170 रुपये,सिविल जज दीप्ति सिंह ने 470 वादो में 8850 रुपये, अपर सिविल जज प्रतीक त्रिपाठी ने 140 वादों में 8300 रुपये, एवं एसीजे जेडी ईशा त्रिपाठी ने 300 वादों में 31 लाख 38,872 रुपये समझौता धनराशि दिलाई और 9600 का जुर्माना वसूला । लोक अदालत में प्री लिटिगेशन स्तर के 37382 वादों का निस्तारण कर 16,68,14,667 रुपये की समझौता धनराशि दिलाई ।