
फतेहपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइंस इलाके निवासी एक भूतपूर्व सैनिक के घर से पचास लाख रुपए की चोरी हो गयी । परिजनों को जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी ,जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वीआईपी कालोनी में रहने वाले सेना से रिटायर्ड कैप्टन हरिशंकर सिंह के घर पर पचास लाख रुपए नगद रखे हुये थे । पीड़ित का कहना है की वे और पत्नी घर के निचले तल पर व बेटा, बहू दूसरे तल पर सो रहे थे । उनकी पत्नी जब सुबह छत गयी तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और नगदी गायब हैं ।
पीड़ित हरी शंकर ने बताया कि वे पूर्व सौनिक संगठन के जिलाध्यक्ष भी है । उन्होंने एक नया घर क्षेत्राधिकारी कार्यालय के समीप लेने की बात 63 लाख में पक्की की हुई थी । जिसकी रजिस्ट्री दो दिन बाद होनी थी । उसी के लिए 50 लाख रुपये घर में रखा हुआ था । जानकारी होने पर भूतपूर्व सैनिक संगठन के तमाम लोग पंहुचे और पुलिस से घटना की जल्द खुलासे की मांग भी की ।
इस मामले में सदर कोतवाली डीएसपी वीर सिंह ने कहा कि आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली जा रही है । घर के ऊपर चोर कैसे पहुंचे इस बात की पड़ताल की जा रही है,दो टीमें लगाई गई है । घटना का खुलासा जल्द किया जाएगा ।