
बिन्दकी (फतेहपुर) । चाय पी कर वापस आ रहे बाइक सवार को सामने से आ रहे अनियंत्रित लोडर ने जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया । आसपास के लोगो ने दोनो घायलो को अस्पताल मे भरती कराया । चिकित्सक ने दोनो को मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है ।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला महाजनी गली निवासी विनोद द्विवेदी 50 वर्ष मुग़ल रोड स्थित पावर हॉउस के समीप चाय पीने गये थे । वही पर सेलावन गाव निवासी सतीश चंद्र वर्मा 35 मिल गये । दोनो लोग चाय पीने के बाद बाइक से नगर आ रहे थे । तभी ईदगाह् से पास सामने से आ रहे तेज रफ़्तार लोडर जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया । सड़क मे पड़े दोनो घायलो को आसपास के लोगो ने अस्पताल मे भर्ती कराया ।
जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुँच गये । चिकित्स्क ने दोनो को मृत घोषित कर दिया । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी । पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । सीसीटीवी फुटेज मे लोडर दिख रही है । जल्द चालक व लोडर को पकड़ लिया जाएगा । बताया गया है कि चालक सरकंडी के पास लोडर खडाकर फरार हो गया है ।