
फतेहपुर । आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमेन शाहनवाज आलम के निर्देश पर प्रदेश स्तरीय जम्मू कश्मीर राज्य के लेफ्टीनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के बेटे की शादी में राजकोष से खर्च किए जाने के प्रकरण पर जिलाधिकारी फतेहपुर के माध्यम से जिला और शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आमन्त्रित ओबीसी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप साहू अतिथि के साथ ज्ञापन प्रभाकर द्विवेदी अपर उपजिलाधिकारी को सौंपा गया ।
इस अवसर पर जिला चेयरमैन अब्दुल हफीज ज्ञापन सौंपते वक्त कहाकि लेफ्टीनेंट गवर्नर पद पर रहते हुए उन्ही के अधीन सार्वजनिक उपक्रम के चेयरमैन अशोक कुमार रणछोड़ दास ने आरोप लगाया है कि 16/02/2021को दिल्ली में बेटे की शादी समारोह=1071605 रुपया सरकारी कोष से खर्च किया है ।
वहीं शकील अहमद शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक ने कहा कि जब जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद की समस्या से जनजीवन त्रस्त है तब सरकारी कोष का दुरुपयोग करना संवैधानिक पद की गरिमा को गिराना निंदनीय है ।
प्रवक्ता शकीला बानो ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विभिन्न कारणों से चरमपंथी गतिविधियों का केंद्र रहा है जिसके कारण यहाँ के विकास पर आने वाले खर्च को केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले आर्थिक सहयोग से ही पूरा किया जाता है । हमारी सरकारों की कोशिश रही है कि इन आर्थिक सहयोगों से वहाँ स्थिति को सामान्य बनाते हुए पाकिस्तान प्रायोजित अलगाववाद और चरमपंथ के प्रभाव को समाप्त किया जाए । केंद्र की सत्ता का वरदहस्त रहते इस प्रकरण की जांच तो दूर आरोप पर कोई कार्यवाही तक नहीं हुई जिसे तीन साल बीत गए ।
प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाह उल हक़ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों में यह संदेश गया है कि एक तरफ तो वो आतंकवाद के कारण अलगाववाद के शिकार हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक स्तर पर भी उनके साथ अन्याय हो रहा हैं । आरोप के बाद संवैधानिक पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है । इसलिए इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ।
इस मौके पर प्रदेश सचिव मोहम्मद आलम,महासचिव निहाल अहमद ,जुम्मन अहमद,जिला सचिव नसीम अंसारी,रमजान अली,ओ बी सी कांग्रेस कमेटी के सचिव आलोक लोधी,ओ बी सी कांग्रेस के शहर चेयरमैन जितेंद्र प्रजापति, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव चन्द्र प्रकाश लोधी उर्फ चंदन बाबू आदि लोग मौजूद रहे ।