
कानपुर । नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक आयकर विभाग कर्मचारी का शव उसके घर में संदिग्ध अवस्था में मिला । घटना के समय युवक घर पर अकेला था । पुलिस को आशंका है कि युवक नशे की हालत में था । तभी वह तखत से फर्श पर गिर गया । सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है ।
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है जानकारी के मुताबिक नरवल थाना क्षेत्र के नरवल कस्बा निवासी अरविंद अवस्थी पुत्र स्व. महेश अवस्थी जो आयकर विभाग में कर्मचारी थे । वह अपने परिवार के साथ कानपुर में रहते थे । पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी । वही मिली जानकारी के अनुसार अरविंद को पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित में नौकरी मिली थी । नौकरी मिलने के बाद से ही शराब पीने का आदी हो गया था । अरविंद का पत्नी से झगड़ा भी चल रहा था । नरवल कस्बे वाले घर पर अरविंद ही कभी कभार रुकता था । बुधवार को बहन के घर गया था । वहीं से नरवल आया था । रात को घर में अकेले ही रुकता था । शुक्रवार की शाम वह घर के बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने अनहोनी की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोल कर देखा तो अरविंद का शव कमरे की फर्श पर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला । सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना की छानबीन की । इधर, पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है ।