
फतेहपुर । फतेहपुर लोकसभा सीट पर हाल में समाजवादी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित पूर्व मंत्री नरेश उत्तम पटेल ने आज लोकसभा में शून्य काल के दौरान इस जनपद को सूखाग्रस्त जनपद घोषित करने की मांग उठाई हैं । उन्होंने कहा कि फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र में कम वर्षा होने के कारण सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।
उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है । नहरे में पानी नहीं पहुंच रहा है । किसानों को फसलों का भारी नुकसान हो रहा है । उन्होंने सरकार से मांग किया है कि फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र जहां छह विधान सभाएं हैं और 13 ब्लॉक हैं । वहां नहरे है लेकिन पता नहीं किन कारणों से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है ।
श्री उत्तम ने कहा कि पूर्व में जब उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी उस समय किसानों को पूरी बिजली मिलती थी । इस समय विद्युत आपूर्ति न होने की वजह से किसानो की धान की फसल,गन्ने की फसल या जितनी भी फासले हैं एवं जिन फसलों को जल चाहिए उन फसलों को भारी नुकसान हो रहा हैं ।
फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र जो बुंदेलखंड से लगा हुआ है । बुंदेलखंड भी सूखे से प्रभावित है । उनकी मांग है कि फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र को सूखा ग्रस्त घोषित करके किसानों की मदद की जाए ।
आज यहां सांसद नरेश उत्तम के हवाले से वरिष्ठ समाजवादी नेता महेन्द्र बहादुर सिंह बच्चा ने कहा कि फतेहपुर की मूलभूत समस्याओं और सुविधाओं के मुद्दे समय समय पर लोकसभा में आगे भी उठाए जाते रहेंगे । जनमानस को किसी भी हाल में समस्याओं से जूझने नहीं दिया जायेगा ।