
फतेहपुर । आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम साहब के आहवान पर खाने पीने की दुकानों, आवागमन के छोटे साधन,ई-रिक्शा, फलों के ठेलों आदि मेे संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित विचारों को जन_जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्टीकर बनवाकर दुकानों में लगाने का कार्यक्रम चलाया गया ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान के मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाह उल हक़, अल्प संख्यक कांग्रेस विभाग के नफीस खान के साथ पेट पूजा होटल में स्टीकर चिपकाने की शुरुआत की ।
अपने संबोधन मेे चौहान ने कहा कि संविधान सभी नागरिकों को अपने स्वेच्छा से खान पान,भाषा,पहनावा रीति रिवाज अपनाने का अधिकार देता है । जो प्रत्येक नागरिक समाज अपने प्रेम सद्भाव से दूसरों के सदभावना दूत के रूप में खड़ा है । इसे किसी धर्म या जाति विशेष के विरूद्ध जाकर खड़ा करने के लिए थोपा नहीं जा सकता यह संविधान विरूद्ध है ।
इसी विषय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मिस्बाह उल हक़ ने कहा कि आज प्रदेश अध्यक्ष के आह्वाहन पर पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी फल के ठेलों,चाय की दुकानों, ट्रैफिक के बीच ,ढाबों मेे संविधान प्रस्तावना की कापी पेस्ट करने का काम कर रही है ।
जिला सचिव नफीस खां ने कहाकि आज फतेहपुर मेे एक सैकड़ा से अधिक ऐसे ही दुकानों,ठेलों पर स्टीकर लगाने का काम जहानाबाद, बिन्दकी,फतेहपुर आदि कस्बों में किया गया । जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष कुमारी शुक्ला,शहर जिला ओबीसी कांग्रेस के संदीप साहू ,सुरेन्द्र प्रजापति,नगर अध्यच जहानाबाद आरिफ मोहम्मद,हैदर लल्ला ,आसिफ सलमान,ताहिर,खालिद,फिरोज,अंकित सिंह,शकील बानो, रमजान अली जिला चेयरमैन अब्दुल हफीज,लियाकत शमीम ने अलग अलग स्थानों पर स्टीकर लगाने का काम किया । जिससे भारत में संविधान की प्रस्तावना मेे उल्लिखित बंधुत्व की भावना मजबूत करने की जरूरत है ।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे भावनात्मक अलगाव की कोशिशें से बचने की जरूरत है ।