
फतेहपुर । आज खागा स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक और मुख्य वाणिज्य निरीक्षक के नेतृत्व में एससीसी स्टेशन सलाहकार समिति की प्रथम बैठक आयोजित किया गया ।
इस बैठक में एससीसी कमेटी के सदस्य धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,अरूण मोदनवाल 3. श्री रोहन श्रीवास्तव, अविनाश पांडेय,भगौती उत्तम और रेलवे से महेंद्र गुप्ता (मुख्य वाणिज्य निरीक्षक उत्तर मध्य रेल फतेहपुर),शशि कुमार (स्टेशन अधीक्षक खागा),पुनीत कुमार (सीसी टीसी फतेहपुर),उपस्थित रहे । इस बैठक में कमेटी के सदस्यों द्वारा स्टेशन का भ्रमण किया गया एवं निम्न सुझाव दिया गया । सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया कि खागा स्टेशन पर सहयोग कार्यालय खोला जाए ।
सदस्यों का यह भी कहना था कि आरक्षण काउंटर का कार्य का समय बढ़ाया जाए ।
सदस्यों द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि यात्री हित में प्लेटफार्म 02/03 पर FOB के पास छोटा शेड है । इसे बड़ा बनाए जाने की आवश्यकता है ।
सदस्यों द्वारा 14117/18 और 12801/02 ट्रेनों का ठहराव का मांग किया गया ।
सदस्यों द्वारा फतेहपुर से खुलने वाली पैसेंजर को KGA से संचालन करने की मांग किया गया ।
नोट: सभी सदस्यों का कहना था कि हम सभी को रेलवे द्वारा एक रेलवे पास एवं परिचय पत्र जारी किए जाने की आवश्यकता है ।