
फतेहपुर । दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु दो दिनी शिविर 30 जुलाई से आयोजन किया जाएगा ।
यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि मूकबधिर दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाये जाने हेतु विशेष दिव्यांग कैम्प का आयोजन । एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि जनपद में मूकबधिर दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाने हेतु विशेष दिव्यांग कैम्प का आयोजन 30 व 31 जुलाई 2024 एवं 01/08/2024 को समय प्रातः 11.00 बजे से सांय 05:00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी फतेहपुर में होना प्रस्तावित हुआ है । जिन मूकबधिर दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बना है वे दिव्यांगजन इस विशेष दिव्यांग कैम्प में सम्मिलित होकर अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवा सकते है । मूकबधिर दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु अपने साथ आधार कार्ड व पासपोर्ट दस्तावेजों को लाना साइज की नवीन फोटो आवश्यक है ।