
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के अकबराबाद गांव में दीवार गिराने के विवाद में दो पक्षो में जमकर लाठियां चली । मारपीट में दोनों तरफ से लोग घायल हुए । जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ । अकबराबाद निवासी धेनू प्रताप सिंह की पत्नी अमिता सिंह ने बकेवर थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार की सुबह उसकी भूमि जिसकी गाटा संख्या 476 है पर पड़ोस के ही राजू उर्फ रावेंद्र प्रताप, सुरेश सिंह पुत्रगण चंद्रपाल व ऋषि उर्फ सौर्य प्रताप पुत्र रावेन्द्र व महेश पुत्र रमेश जबरियन पक्की बाउंड्री बॉल को गिराने का प्रयास कर रहे थे । जिसका विरोध करने पर उपरोक्त सभी ने मुझे घसीतटे हुए उठाकर पटक दिया और ऋषि ने मेरा गला दबाकर मेरे ऊपर बैठ गया शोर गुल होने पर बीच बचाव में आये मेरे ससुर रामकरण को भी मारने पीटने लगे । जिससे उनके सिर समेत पूरे शरीर में चोटे आयी है ।
वही दूसरी ओर से सुरेश सिंह के भाई राजू सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह अकबराबाद ने श्री प्रताप सिंह पुत्री सिंह पुत्र शिवकरन व जय प्रताप धेनु सिंह पुत्र रामकरन, राघवेंद्र सिंह पुत्र राम करन, सुनील देव के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है जिसने दोनों पक्षों में से रामकरन पुत्र कुंवर सिंह अमिता सिंह घायल है ।
थानाध्यक्ष कान्ती सिंह ने बताया कि दोनों पक्षो से तहरीर मिली है वायरल वीडियो की जांच की जा रही है । उचित कार्रवाई की जाएगी ।