
फतेहपुर । आज पुलिस अधीक्षक फतेहपुर उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में सड़क दुर्घटना को कम किए जाने के हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यातायात प्रभारी व यातायात पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट का प्रयोग न करने,दो पहिया वाहन में तीन सवारी,चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले एवं टेंपो टैक्सी व ई रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारी का परिवहन करने वाले वाहनों, हूटर सायरन, चार पहिया वाहनों पर ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने वाले वाहनों का सघनता से चेकिंग की गई और यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की गई ।