
फतेहपुर । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशन पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंन्त्री राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान का प्रारंभ हुआ ।
आज शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ गुड्डा के नेतृत्व में किया गया । आज सुबह दस बजे शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी वरिष्ठ कांग्रेस जन पूर्व निर्धारित स्थल भारती विधालय ज्वालागंज पहचे । जहां अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ गुड्डा ने वृक्षारोपण किया । उन्होने वृक्षारोपण के उपरान्त कहा कि आज सभी को कम से कम एक -एक पेड अवश्य लगाना चाहिए । उन्होने यह भी कहा कि आज इस राजीव गांधी वृक्षारोपण की शुरुआत हो गई है । आगे सभी वार्ड मे पदाधिकारी के माध्यम से वृक्षारोपण किया जायेगा । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्मल तिवारी व औसाफ अहमद ने कहा कि बहुत ही बडे पैमाने पर पूरे प्रदेश मे कांग्रेस का वृक्षारोपण पूर्व प्रधानमंन्त्री राजीव गांधी के नाम से कर रहे है ।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से देवी प्रसाद दुबे,आदित्य श्रीवास्तव, सलीम खान,अमित श्रीवास्तव, हाजी वकील खान, नरेन्द्र श्रीवास्तव, मोहम्मद असलम,अब्दुल रज्जाक,रुद्र तिवारी, मोहम्मद नफीस, हमाद हुसैन,आदि लोग मौजूद रहे ।