
फतेहपुर : मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) के तहत जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओ द्वारा मतदाता जागरूकता की रैली निकाली, रंगोली प्रतियोगिता, प्रेरक संवाद के माध्यम से विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया ।
कम्पोजिट विद्यालय डढ़िया,दामपुर,धाता-फतेहपुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।
बद्री प्रसाद दुलीचंद उमराव इंटर कॉलेज अमौली फतेहपुर में छात्र/छात्राओ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी ।
सराय बकेवर फतेहपुर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मेले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया ।
जानकी इंटर कॉलेज सराय बकेवर में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदातओं को जागरूक किया गया ।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरईया हसवा,प्राथमिक विद्यालय जैतपुर उनहा,प्राथमिक विद्यालय अंदमऊ,कमला बालिका इण्टर कालेज,पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदातओं को जागरूक किया गया एवं कम्पोजिट विद्यालय जगतपुर गाड़ा मजरे असई का पुरवा में उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 ईवीएम/वीवी पैट का प्रदर्शन एवं जागरूकता अभियान चलाया गया ।