
फतेहपुर : औंग थाना के आवासीय भवन निर्माण का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि औंग थाना के आवास के लिए इससे बेहतर जमीन नहीं मिल सकती यह सब ग्राम प्रधान औंग और बडाहार प्रधान के द्वारा संभव हो पाया है । क्षेत्र की जनता बहुत ही भोली भाली है और नेक दिल है इनका ह्रदय से आभार प्रकट करती हूं,वही रोहित राज सिंह ने जिलाधिकारी अपूर्व दुबे को प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस व्यवस्था सन 1861 से लागू की गई है । इससे पहले पुलिस की जरूरत बहुत कम पडती थी छोटे-छोटे विवादों में पुलिस को इतना उलझा दिया गया है कि जिन विवादों को गांव स्तर पर ही हल कर लेना चाहिए उन्हें पुलिस के पास लोग लेकर जाते हैं और लोग विवादों में ही उलझे रहते हैं और पुलिस को भी उलझाये रहते हैं लोग अपने बच्चों को पढ़ाने में ध्यान दें जिससे उनका व उनके बच्चों का भविष्य बनेगा । इस जमीन में आवास ही नहीं बल्कि पूरा थाना ही बनाया जा सकता है ।
इस मौके पर एन0एच0आई0 चीफ प्रोजेक्ट मेनेजर संतोष कुमार ने बताया कि फतेहपुर जनपद में 90 किलोमीटर क्षेत्र में 29 फ्लाईओवर ब्रिज बनने हैं जिनमें से 14 फ्लाईओवर ब्रिज लगभग बन गए हैं 15 पर जोरदार के साथ कार्य किया जा रहा है ।
औंग थाना का आवासीय भवन का भूमि पूजन हुआ है तीन माह के अंदर यह आवासी भवन बनाकर तैयार कर दिया जाएगा । औंग में फ्लाईओवर ब्रिज बनाए जाने में जमीन के खाली ना होने के कारण थोड़ी देर हुई है लेकिन हम बहुत जल्द सर्विश रोड का निर्माण करके औंग फ्लाईओवर ब्रिज को चालू कर देंगे जिस से औंग कस्बे में लगने वाला जाम एवं होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी ।
इस मौके पर एस0डी0एम0 बिंदकी अवधेश कुमार निगम, योगेंद्र कुमार मलिक एवं क्षेत्र के सम्मनित नागरिक राजकुमार सिंह,बृजेन्द्र सिंह,श्रीराम शुक्ला,राज किशोर सिंह,शिवराज सिंह एवं औंग थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत,बकेवर थानाध्यक्ष संगम लाल प्रजापति,थानाध्यक्ष जहानाबाद,थानाध्यक्ष कल्याणपुर सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।