
– शहीद स्थल में स्थाई मंच बनवाने की जिला पंचायत अध्यक्ष ने की घोषणा
– स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को शाल व काकोरी ट्रेन एक्शन स्मृति चिन्ह् देकर किया गया सम्मानित
– प्रभारी मंत्री ने आजादी दिलाने वाले अमर बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया
फतेहपुर आज शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह फतेहपुर सहित प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित किया गया ।
मुख्यमंत्री के काकोरी में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण तहसील बिन्दकी अंतर्गत शहीद स्थल बावनी (52) इमली खजुहा में मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री,सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम, उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग,रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोंउद्योग विभाग उत्तर प्रदेश राकेश सचान,अध्यक्ष जिला पंचायत अभय प्रताप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल,जिलाधिकारी सी० इंदुमती,पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल,मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना व जन प्रतिनिधियों/अधिकारियो की उपस्थिति में देखा व सुना गया ।
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद स्थल बावनी इमली खजुहा बिन्दकी में प्रभारी मंत्री ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया । शहीद स्थल में शहीदों के बने समरको पर पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया ।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों विश्वनाथ खन्ना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,निखिल देव सिंह पुत्र शहीद स्व० ननकाई सिंह,ग्राम असनी, कनकलता पत्नी शहीद सूबेदार ब्रजमोहन सिंह,ग्राम कोंडार, कमला देवी माता शहीद राजेश कुमार,ग्राम गोहराटी, छोटेलाल पिता शहीद राजेश कुमार, ग्राम गोहराटी, राजरानी पत्नी शहीद रमेश चन्द्र ग्राम परादान,अमर सिंह चौहान पुत्र शहीद उदय सिंह ग्राम चकहता, राम सागर सिंह पुत्र शहीद विजयपाल सिंह ग्राम गोहराटी,अनुसुइया माता शहीद ज्ञानेंद्र सिंह ग्राम मुराव,इंद्रावती पत्नी शहीद छत्रपाल सिंह ग्राम डुंडरा औग,रामनरेश मिश्रा वार डिसेबल पवन श्रीलंका पत्नी कलावती , निर्मला देवी पत्नी शहीद दया शंकर शुक्ल ग्राम लालपुर सेमरई, अभिलाष सिंह भाई शहीद सुभाष सिंह ग्राम चक्की,श्यामदुलारी पत्नी शहीद सूरज प्रसाद को माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर व काकोरी ट्रेन एक्शन का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
विद्यालय की छात्र/छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत ,क्रांतिकारियों से संबंधित लघु नाटिका का मंचन एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार व पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में किया जा रहा है । 09 अगस्त का दिन देश की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले भारत मां के वीर सपूतों को नमन करने का दिन है ।
उन्होंने कहा कि जिन शहीदों ने हमें आजादी दिलाई उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए आज यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य है कि अपने इतिहास से नई पीढ़ी को अवगत कराना एवं जिन अमर बलिदानियों की वजह से हम खुले में सांस ले पा रहे है । उनको नमन करना है ।
उन्होंने कहाकि भारतीय संस्कृति हमें राष्ट्र के प्रति प्रेम करना सिखाती है । उन्हें भारतीय संस्कृति,भारतीय संस्कारों व भारतीय राष्ट्र पर गर्व है ।
उन्होंने कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में जनपद के क्रांतिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । जनपद के क्रांतिकारी जोधा सिंह अटैया, ठा0 दरियांव सिंह, डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ला खां आदि जैसे महान क्रांतिकारियों ने देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रेम की भावना को बलवती करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान भी 13 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा । उन्होंने कहा कि जनपद में ऐसा कोई भी घर ना रहे जिस पर तिरंगा न फहरा हो । शहीद स्थल बावनी इमली में जिला पंचायत अध्यक्ष को स्थाई मंच बनवाने की घोषणा करने पर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए दिन प्रतिदिन कार्य कर रहे है । जनपद स्तरीय अधिकारीगण अपने जिम्मेदारियों का सही से निर्वाह करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओ व रोजगार से नागरिकों को जोड़े जिससे उनके जीवन में आर्थिक सुधार हो ।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी में सबकी सहभागिता रही है । हमारे वीर सपूतों की वजह से स्वतंत्रता मिली है । हम सबका दायित्व है कि इसे बनाए रखे और देश को मजबूत बनाए रखने में अपना योगदान दे । जिला पंचायत अध्यक्ष ने शहीद स्थल बावनी इमली के पावन स्थल पर स्थाई मंच बनवाने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि यह समय हमें राष्ट्र नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है तथा यह भी सीख देता है कि हमें अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए ।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद फतेहपुर के शहीदों के स्थल व उनके घर को सुसज्जित कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे । काकोरी ट्रेन एक्शंन शताब्दी समारोह शहीदों को नमन करने का अवसर है तथा राष्ट्र प्रेम की भावना भावी पीढ़ी में बलवती हो यह भी जरूरी है ।
मंत्री ने बावनी इमली के परिसर में एक पेड़ मां के नाम के थीम पर बरगद,जिला पंचायत अध्यक्ष खिन्नी, भाजपा जिलाध्यक्ष पाखर, जिलाधिकारी पीपल, पुलिस अधीक्षक आम के पौध रोपित किए और कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण आवश्यक है और इसका संरक्षण भी किया जाय ।
मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने जिलाधिकारी की तरफ से कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले छात्र/छात्राओं को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इसके बाद प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्दकी में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनका कुशलक्षेम जाना ।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख खजुहा सुनीता देवी, उप जिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री ,जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह,डीसी मनरेगा,डीसी एन0आर0एल0एम0, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, छात्र-छात्राएं व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।