
फतेहपुर के समाजवादी पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशा नुसार समाजवादी छात्र नौजवान पी०डी०ए० जागरूकता व सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी अर्पित यादव प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी युवजनसभा, धर्मेन्द्र प्रधान प्रदेश उपाध्यक्ष युवजनसभा, उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिह यादव ने किया तथा अपने वक्तव्य में कहा कि पेपर लीक, समान कोर्स, फीस वृद्धि, रोजगार, आरक्षण,मुफ्त पढाई, पुस्कालयों का निर्माण छात्र संघ बहाली आदि विषयों पर चर्चा हुई एवं सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाये गये ।
इस मौक पर उपस्थित लोग, यूथ बिग्रेड जिला अध्यक्ष अमित सिंह मौर्या, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष मो० आजम खान, छात्रसभा जिलाध्यक्ष सुशील यादव, महेन्द्र पाल, राहुल लोधी, अंकित यादव, रामानन्द मौर्या,फिरोज खान,आशिष मौर्या, प्रकाश सिंह,मो० अकील अहमद,संदीप माली,राकेश चौहान, अभिलाष यादव, अजय चौधरी, ओवैस फारूकी,विमलेश पाल,अभिषेक पासी, मोनू चौधरी, कपिल, रोहित निषाद,एहतेसाम खान,धीरेन्द्र मौर्या, भूपेन्द्र यादव, रवि मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे ।