
बकेवर/फतेहपुर । जहानाबाद नगर मे पिछले दिनों शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुए मुहर्रम त्यौहार पर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पर शिया समुदाय ने क्षेत्राधिकारी बिन्दकी को धन्यवाद पत्र सौंप कर बधाई दी ।
कस्बा कोड़ा जहानाबाद में पिछले दिनों शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए मुहर्रम त्यौहार को लेकर शिया समुदाय ने आज शनिवार को थाना बकेवर में आयोजित थाना समाधान दिवस में मौजूद उपजिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री व क्षेत्राधिकारी वीर सिंह को धन्यवाद पत्र सौंपते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में पुलिस के जवानों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए गए कर्बला के शहीद इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत के गम में मनाए जाने वाली इस त्यौहार पर पुलिसकर्मियों द्वारा दी गई ड्यूटी पर आभार प्रकट किया है ।
आभार पत्र सैयद सरकार आलम नकवी ने क्षेत्राधिकारी को सौंपा ।