
फतेहपुर । काशीराम कॉलोनी अस्ती में सेवा भारती द्वारा संचालित संस्कार केंद्र में वंचित बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीतों के मंचीय प्रदर्शन हेतु आकर्षक वस्त्रों का वितरण अल्का नर्सिंग होम की संचालिका वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० अल्का गुप्ता द्वारा किया गया ।
ड्रेस पाकर नन्हे-मुन्नों के चेहरे उत्साह और प्रसन्नता से खिल उठे । अतिथियों के समक्ष बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया ।
“जिसके बोल थे चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है । हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा बच्चा राम है । गीत सुन आये हुए सभी अतिथि भाव विभोर हो गए एवं सबने आश्वासन दिया कि बच्चों के सतत विकास हेतु हर संभव सहयोग भविष्य में करते रहेंगे । ध्यातव्य हो कि यह बाल संस्कार केंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में सेवा भारती द्वारा चलाया जा रहा है । जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनमें भारतीय संस्कृति,शिक्षा,गायन, खेल कूद एवं अन्य विभिन्न गतिविधियों के विकास में सहयोग हो रहा है ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवा भारती के प्रान्त अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, महामंत्री विनीत श्रीवास्तव,शिक्षा आयाम प्रमुख लाल जी श्रीवास्तव, श्याम लाल,सदानंद मिश्रा, हीरामन तिवारी,विनोद चन्देल ,डॉ० अंगद सिंह चन्देल, गंगा समग्र के विभाग संयोजक कुलदीप सिंह भदौरिया,जिला संयोजक धीरज सिंह राठौर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत में संस्कार केंद्र के पालक संजय श्रीवास्तव द्वारा आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया गया एवं जन सहयोग से सिलाई केंद्र ,कंप्यूटर केंद्र ,क्लीनिक खोलने एवं अन्य गतिविधियां चलाने हेतु सभी के सहयोग का आह्वान किया गया ।