
फतेहपुर । काॅक्लियर इम्पलांट सर्जरी के दिव्यांगों को सरकार 6 लाख की सहायता देगी ।
यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बतायाकि जनपद में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कई प्रकार की करेक्टिव सर्जरी कराने पर सरकार से आर्थिक सहयोग मिल सकेगा ।
योजना के तहत जनपद के दिव्यांगों की कॉक्लियर इम्पलान्ट सर्जरी को सरकार द्वारा 6 लाख रूपये तक दिए जाएंगे । 21 प्रकार की सर्जरी हेतु मात्र 10 हजार रूपये तक सरकार द्वारा व्यय किया जाएगा ।
21 प्रकार की सर्जरी हेतु 0-5 वर्ष तक के पैरों से पोलियो ग्रसित दिव्यांगजन,जन्मजात टेढ़े पांव हों उनके अभिभावक निशुल्क करेक्टिव सर्जरी कराने को अपना पंजीकरण कार्यालय,जिला दिव्यांगजन सशक्ती करण विभाग कमरा नं.23 में करा सकते हैं ।