
फतेहपुर । महात्मा गांधी मैदान में सेठ जयपुरिया स्कूल फतेहपुर द्वारा वृक्षाबन्धन और प्लांटेशन ड्राइव का कार्यक्रम जिलाधिकारी सी इंदुमती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
छात्र-छात्राओं द्वारा भक्ति गीत व संस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की गई । जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि पर्यावरण संतुलन को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है । इसके लिए एक पेड़ माँ के नाम अवश्य लगाए और इसका संरक्षण भी करे । वृक्षाबन्धन यानी पेड़ पौधों के प्रति भाई-बहन जैसा प्यार हो । जैसे कि हम रक्षाबंधन में बहने अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बधती है और भाई भी बहन की रक्षा करते हैं और आपस मे प्यार बना रहता है । इसी भावना के साथ हमे पौधो की रक्षा करनी है ।इनसे वातावरण में स्वच्छ वायु व गर्मी से निजात दिलाते साथ ही आक्सीजन देने का महत्वपूर्ण कार्य होता है ।
जिलाधिकारी ने जयपुरिया स्कूल के छात्र-छात्राओं को तिरंगा झंडा देकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी । साथ ही छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक भी किया । उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोसहित कर चॉकलेट का वितरण किया ।
जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ,अपर जिलाधिकारी (वि/रा0), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी सदर,अपर उप जिलाधिकारी,प्रभागीय वन निदेशक आदि ने गांधी मैदान में पौधरोपित किया साथ ही रक्षासूत्र बन्धे ।
जयपुरिया स्कूल के प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि /रा0), अपर जिलाधिकारी न्यायिक,उपजिलाधिकारी सदर,अपर उप जिलाधिकारी, प्रभागीय वन निदेशक को साल ओढ़ाकर व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया ।