
कानपुर । सरसौल कस्बा में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । तहसील,थाना में समय पर ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ । इस दौरान यहां पर सभी ने तिरंगे को सलामी दी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों ने अपने-अपने घरों में झंडे लगाए । इससे कस्बा केसरिया के रूप में रंगा गया ।
वहीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सरसौल स्थित मदरसा में ध्वजा रोहण किया गया । वहीं स्वंतत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सरसौल स्थित भोले बाबा ग्राउंड में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख डॉ. विजय रत्ना सिंह तोमर व बीडीओ सरसौल निशांत रॉय के द्वारा ध्वजारोहण संपन्न हुआ । यहां सोलह सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया । चंदन सिंह राणा प्रथम,आशीष यादव द्वितीय व मंजीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया ।
वहीं सरसौल कस्बा के युवाओं ने गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई । मुख्य अतिथि ने तिरंगा लहराकर यात्रा की शुरुआत की । यात्रा में क्षेत्र के युवाओं ने हिस्सा लिया । यात्रा सरसौल कस्बा की अनेक गलियों से होकर गुजरी व सभी ने भारत माता की जय का जयघोष किया ।
इस मौके पर रामकुमार उर्फ देवगौड़ा ग्राम प्रधान, अभिषेक अवस्थी मुकीम खान समाजसेवी, असीम खान, भानू यादव प्रधान प्रतिनिधि, मो. वारिस, रज्जन शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।