
फतेहपुर । थरियांव थाना के रतीपुर गांव से रविवार देर रात बकरी चोरी कर भाग रहे कार सवार बदमाशों को थरियांव गांव के समीप घेरने की कोशिश कर रहे एक युवक को कुचलते हुए फरार हो गए । घायल युवक को परिजन अस्पताल लेकर भागे, अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की मौत हो गई ।
रतीपुर गांव में देर रात करीब डेढ़ बजे कार सवार बदमाश पहुंचे । गांव के फूलसिंह के दरवाजे बंधी उसकी बकरियां और लखन की बकरियां खोल कर कार में भरने लगे । इसी दौरान लखन की पत्नी गीता चोरों की आहट पाकर जग गई । शोर मचाया तो पड़ोसी जग गए और चोरों को पकड़ने के लिए सब दौड़े । गीता अगला एक एक चोर को पकड़ा भी, लेकिन शातिर ने खुद को छुड़ाकर कार में तीन बकरियां भरकर भागने लगे ।
ग्रामीणों ने दौड़ाया तो गांव से कुछ किमी दूर थरियांव गांव के समीप सड़क किनारे गांव का ही 22 वर्षीय युवक रवि कुमार लोधी मिठाई की दुकान खोले है । ग्रामीणों ने फोन कर सूचना रवि को दी रवि दुकान में ही काम करने वाले तीन चार साथियों के साथ सड़क किनारे बदमाशों को पकड़ने के लिए खड़ा हो गया और सड़क पर बेंच आदि रख दिया । कार सवार बदमाश किनारे खड़े रवि कुमार को टक्कर मारते हुए आगे को निकल गए । बताया जा रहा है कि रवि करीब सौ मीटर तक कार में फंसकर घिसटता चला गया और पीछे से पहुंचे ग्रामीणों ने घायल रवि को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर किया गया । कानपुर अस्पताल पहुंचने से पहले युवक की सांसे थम गईं ।