
– बहुआ-गाजीपुर रोड जानलेवा गड्डों मे तब्दील, अध्यक्ष हेमलता पटेल ने एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम
फतेहपुर । एक तरफ जहाँ रक्षाबंधन पर्व पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया तो वहीं दूसरी ओर बहुआ गाजीपुर मार्ग पर भाईयों को राखी बांधने जा रही बहनों को भाई के पास सुरक्षित पहुँचने तक के लिए काफी मसक्कत का सामना करना पड़ा और वो इसलिए क्योकि बहुआ गाजीपुर रोड में जावलेवा गढ्ढे हो चुके हैं । जिसमें हल्की सी भी बारिश हो जाने पर इनमें पानी भर जाता है । जिस कारण से आए दिन इस मार्ग में दुर्घटनाएं हो रही हैं । रक्षाबंधन वाले दिन भी यही हुआ जब हजारों की संख्या में महिलाएं अलग अलग साधनों द्वारा सड़क से गुजरी तब यहाँ बेहद असुविधा देखने को मिली बाइक में सवार किसी की गोद में छोटा बच्चा था, तो कोई बुजुर्ग सहमेंपन के साथ रोड पर सफर कर रहा था ।
जिस समस्या से आक्रोशित गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल सड़क पर पहुंची और वही से रोड की बदहाल स्थिति सबके सामने रखी ।
उन्होंने बताया की बड़ी मुश्किल से चार वर्ष पूर्व जब उन्होंने इस रोड पर प्रदर्शन करते हुए धान लगा दिया था तब जाकर शासन प्रशासन द्वारा इस रोड को बनवाया गया था और अब पुनः यह रोड जानलेवा हो गयी है । लेकिन शासन प्रशासन शांत बैठा है और यह रोड खस्ताहाल होने का मुख्य कारण ओवर लोडिंग और गुणवत्ता विहीन निर्माण सामग्री का प्रयोग करने से हुआ है,सरकार तो कहती है । गड्ढा मुक्त हो हो गयीं हैं । सड़के लेकिन जमीनीं सच्चाई यह की सड़क के नाम पर यहाँ जानलेवा गड्ढे है ।
गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने शासन व पीडब्लूडी विभाग को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा की एक सप्ताह के अंदर अगर यह रोड सही नही की गई तो संगठन रोड पर धरना देकर बैठने को बाध्य होगा ।