
विजयीपुर/फतेहपुर । किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर गॉव में दोपहर को खेतों में काम कर रहे किसान के ऊपर बिजली का तार गिरने से गम्भीर रूप से झुलसा गया । जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
जानकारी के अनुसार विजयीपुर गॉव में बड़ी बाग के सामने अनूप महराज के दुकान के पीछे शनिवार को लगभग दोपहर 2 बजे किशनपुर उपकेन्द्र के शिवपुर फीडर का तार अचानक टूट कर स्व० ननका निर्मल के पुत्र सुग्गी के ऊपर गिर गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया पास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने देखा तो विद्युत विभाग को फोन करके विद्युत सप्लाई को बन्द करवाया । आनन-फानन किराए के वाहन की मदद से विजयीपुर पीएचसी ले जाकर भर्ती कराया गया । प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । परिजनों द्वारा घायल को जिला अस्पताल न ले जाकर फतेहपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया । समाचार लिखे जाने तक किसान की हालत को गम्भीर बताया जा रहा है ।
बताया जाता है की घायल व्याक्ति के साथ उसकी पत्नी आशा देवी, बेटा धन्नजय निर्माल, अनिश निर्माल, बल्लू और आशू निर्माल रहते हैं । जिनमें दहशत का महौल व्याप्त है ।