
कानपुर । बेसिक शिक्षा के बदलते परिदृश्य में अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढाई करेंगे । प्रथम चरण में जनपद कानपुर नगर के 165 परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन को सहज और रुचिकर बनाने के लिए स्मार्ट पैनल्स की स्थापना की गयी है । इन पैनलों के व्यवहारिक उपयोग को समझाने के लिए इन 165 विद्यालयों के शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कानपुर नगर की डायट में आयोजित किया गया । प्रशिक्षण का शुभारम्भ प्रशिक्षण प्रभारी, डाइट प्रवक्ता साधना सिंह ने सत्र परिचय एवं प्रशिक्षण की उपयोगिता पर चर्चा से किया इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में जनपद के एसआरजी राजेश यादव के साथ सहयोगी संस्था टीसी आई एल एवं आई- प्रेप के प्रशिक्षक अजय कुंडू तथा शुभम ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया ।
इस दौरान शिक्षकों को डिवाईस के हार्डवेयर के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया । विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया यह स्मार्ट पैनल अनारोयड मोड के साथ साथ के साथ साथ एवं पीसी मोड पर भी कार्य करता है । इसी स्मार्ट पैनल पर कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के सभी विषयों की शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गयी है । जिसे ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड पर शिक्षण हेतु प्रयोग किया जा सकेगा सामग्री के रूप में सभी कक्षाओं के सभी विषयों की पाठय पुस्तके,पाठ्यक्रम से सम्बंधित वीडीयो व अभ्यास पत्रक उपलब्ध कराये गए हैं । इसी स्मार्ट पैनल के माध्यम से बच्चों का आकलन भी किया जा सकेगा स्मार्ट पैनल के ऑनलाइन प्रयोग हेतु तीन वर्ष का रिचार्ज भी उपलब्ध कराया गया है । इस कारण बच्चे दीक्षा पर उपलब्ध सामग्री भी देख सकेंगे प्रशिक्षण पाकर शिक्षक भी अत्यंत उत्साहित दिखे एवं उन्होंने स्मार्ट पैनल्स की सरकारी विद्यालयों उपलब्धता को एक बड़ी उपलब्धि बताया ।
उन्होंने कहा कि इससे विद्यालयों में सीखने सिखाने का एक सकारा त्मक माहौल बनेगा ।
उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं शुरू होने से बच्चों को सीखने के बेहतर अवसर मिलेंगे एवं समाज में भी सकारात्मक सन्देश जाएगा । अतः आप लोग इन संसाधनों का समुचित उपयोग करें शीघ्र ही पाठ्यक्रम आधारित एक और प्रशिक्षण आयोजित किया । जाएगा प्रशिक्षण के दौरान टीसीआईएल संस्था की ओर से आये प्रतिनिधियों अजय तिवारी व संजय विश्वास ने भी अपना सहयोग प्रदान किया ।