
कानपुर । सरसौल स्थित बीआर एजुकेशन सेंटर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रसन्न विक्रम ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । बच्चों ने श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी…….भजन पर मनमोहक प्रस्तुति दी । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस उपलक्ष्य में मटकी सज्जा समेत अन्य प्रतियोगिताओं में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । इस दौरान विद्यालय परिसर भक्ति, रंग और पारंपरिक उत्साह से भर गया । विद्यालय को खूबसूरत फूल मालाओं से सजाया गया था ।
इस दौरान प्री नर्सरी से दूसरी कक्षा के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं से संबंधित पारंपरिक नृत्य और गीत शामिल थे । इन प्रस्तुतियों में जन्माष्टमी से जुड़ी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया गया ।
वही छात्र-छात्राओं ने श्रीकृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक लीलाओं को प्रस्तुत किया । वहीं विद्यालय के बच्चों द्वारा मटकी सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
बीआर एजुकेशन सेंटर विद्यालय के प्रबंधक हर्ष पटेल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भारतीय ही नहीं बल्कि समस्त संसार के प्राणियों के प्रेरणास्रोत है । बच्चों में स्वरा तिवारी, कार्तिक तिवारी, खुशी दुबे, आदित्य दुबे सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।