
खागा/फतेहपुर । घर से बिना बताए चार दोस्त नौबस्ता गंगा घाट नहाने गए थे । जिसमें दो युवकों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन में जुट गई है ।
शनिवार को सुल्तानपुर घोष थानाक्षेत्र के अंतर्गत भखन्ना गांव के निवासी शोभित विश्वकर्मा पुत्र अरुण अरुण विश्वकर्मा उम्र 18 वर्ष, संजय मिश्रा पुत्र राजेंद्र मिश्रा उम्र 14 वर्ष, अरविंद कुमार पुत्र जग मोहन लाल उम्र 18 वर्ष के साथ कौशांबी जनपद के अजुहा थाना सैनी के रहने वाले आलोक कुमार कुशवाहा पुत्र अरुण कुमार आपस में मित्र थे । जो नौबस्ता गंगा घाट में चार युवक घर से बिना बताए स्नान करने के उद्देश्य से गए हुए थे ।
बता दें कि वर्तमान समय में गंगा नदी का जल स्तर काफी अधिक तेज बहाव के साथ जारी है । सभी चारों दोस्त गंगा नदी में स्नान कर ही रहे थे कि उसमें से दो लोग स्नान करते वक्त तेज बहाव के रेंज में आ गए जिसमें उनकी डूबने से मौत हो गई । वही अरविंद व आलोक को मौके पर मौजूद लोगों व गोताखोरो ने बचा लिया । डूबने वाले छात्रों में एक सुखदेव इंटर कॉलेज का बारहवीं का छात्र बताया जा रहा है । सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तथा गोतखोरों की मदद से दोनों युवकों की खोजबीन में जुट गई । जिसमें लगभग एक किलोमीटर तक की दूरी में जाल डालकर शव को फंसाने का प्रयास जारी किया जा रहा है ।