
फतेहपुर । कल्यानपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव की सावित्री देवी पत्नी वीरेंद्र शुक्ला द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस पर दिए प्रार्थना पत्र पर कल्यानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है । सावित्री देवी ने बताया है की ग्राम खानपुर परगना गुनीर तहसील बिन्दकी पैमाइश करके मौके पर वादिनी व प्रतिवादी गणों को कब्जा उप जिलाधिकारी के आदेश में हल्का लेखपाल कोर्ट कमिश्नर दिवाकर तिवारी द्वारा दिया गया था । कब्जा परिवर्तन में तीसरे दिन धर्मेंद्र यादव पुत्र बाबूराम निवासी अहिरानखेड़ा ने हरी शंकर पुत्र प्रहलाद निवासी दौलतपुर,कलीम पुत्र मुस्तफा निवासी रेवाड़ी बुजुर्ग ने जबरिया कब्जा दी गई भूमि पर अनाधिकार पूर्व रवैया अपना कर सावित्री के हक में मिले हिस्से को जोतवा कर कम कर लिया है ।
इस पर उन्होंने कई सक्षम अधिकारियों को कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया था । इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । कल्यानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जाँच शुरू कर दी है ।