
फतेहपुर । कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहर गांव के मजरे कंकराबाद निवासी उमाशंकर त्रिवेदी पुत्र स्व. कैलाश नाथ त्रिवेदी ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत कर मुकदमा पंजीकृत कराया है ।
बताया की 27 जुलाई को सुबह 10:30 बजे उनका छोटा पुत्र शिव ओम त्रिवेदी (16 वर्ष) चौडगरा कस्बे में लंबरदार मार्केट में लगी इंडिया एटीएम में रुपए निकालने गया था । जहां दो व्यक्तियों द्वारा पैसा निकालने में मदद करने के लिए कहा गया व उन्हीं के द्वारा एटीएम बदल लिया गया । जिससे कई बार में विभिन्न जगहो से कुल 71950 निकाल लिए गए थे । पुलिस को तहरीर दी पर कार्यवाही नही हुई । कार्यवाही न होने पर जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत किया है । तब पुलिस मामले का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।