
फतेहपुर । चौडगरा कस्बे की सड़के उखड़ी न हो ऐसा कभी हो ही नही सकता । जब तक यहाँ की सड़के लोगो को दर्द न दे तब लोग जान नही पाते की चौडगरा आ गए है । कस्बे की चारो ओर की सड़क ध्वस्त हो गई है । राज्यमार्ग चौडगरा-शिवराजपुर को तो एक साल भी नही हुए और यहाँ हुई लाखों खर्च से मरम्मत की पोल खुल गई है चौकी के सामने से शिवराजपुर तक उखड़ी सड़क लोगो को याद दिला रही की एक साल पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा बनी इसी सड़क को गुणवत्ता विहीन बता कर शिकायत पर पहुँचे विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने खुद खोदा था और अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कड़ी चेतावनी व फटकार लगाई थी । अब एक साल भी नही पूरा हुआ और सड़क की ऊपरी परत की गिट्टी उठकर दुकानदारो को घायल कर रही है ।
वही ओवरब्रिज नीचे दोनों ओर की सर्विस रोड के तो हाल इससे भी बुरे है । जगह जगह पानी भरा है जो एनएचआई व पीएनसी के कार्यो की गुणवत्ता बया कर रहे है । नाला निर्माण से लोगो को आस जगी थी कि अब सुधार हो जायेगा बावजूद इसके सर्विस रोड का पानी नही निकल पा रहा और डामरीकृत सड़के उखड़ के बाहर हो गई है ।