
बिन्दकी/फतेहपुर । घर के आंगन में खेलते-खेलते पानी भरी बाल्टी में डेढ़ वर्षीय बच्ची चली गई और उसमें उसकी डूबकर मौत हो गई । मां का जब ध्यान बच्ची की तरफ अग्रसारित हुआ तो हड़कंप मच गया और तत्काल बच्ची को जीवित रहने की आशा पर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी ले जाया गया । जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मंडराव गांव में गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे अमित कुमार की डेढ़ वर्ष की पुत्री आराध्या देवी घर के अंदर खेलते-खेलते अचानक पानी भरी बाल्टी में डूब गई । जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई । काफी देर बाद मां का ध्यान जब उसकी ओर गया तो उसका हाल इस कदर हो गया मानो प्रतीत हो रहा था कि वह किसी सदमें में चली गई हो । तेज चिल्लाने की आवाज को सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई । बच्ची के जीवित रहने की आशा पर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।