
फतेहपुर । आज शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल चित्रांश नगर में 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों और महिलाओं के जीवन को तनावमुक्त और खुशहाल रखने के लिए चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे ओंकार हैपीनैश क्लब की भव्य शुभारंभ सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल वाई पी सिंह द्वारा किया गया ।
क्लब के उपाध्यक्ष कैप्टन लाल श्रीवास्तव ने सभी उपस्थिति लोगों को क्लब मे होने वाले गतिविधियों योग ,सामुहिक चर्चा, साँस्कृतिक गतिविधियों,स्वास्थ्य सुझाव, सामुहिक मनोरंजन, सामुहिक पिकनिक आदि विभिन्न गतिविधियों के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए हुए बताया कि लोग क्लब से जुड़े और अपने जीवन को स्वस्थ और खुशहाल बनाये और समाज को नई दिशा दे ।
योग प्रशिक्षण डॉ० अंगद सिंह नें लोगों को लोगों को क्लब मे होने वाली योग गतिविधियों के विषय मे बताया ।
इस अवसर गंगा समग्र के कुलदीप भदौरिया, आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव,कैप्टन पीताम्बर सिंह, आशीष तिवारी, श्याम लाल,कैप्टन आर पी पाल,सूबेदार मेजर सदानंद मिश्रा,सुशील श्रीवास्तव, नायब सूबेदार पंकज तिवारी, डॉ० विमल सेंगर, बिटटो श्रीवास्तव,सुमन श्रीवास्तव,नूतन श्रीवास्तव कविता रस्तोगी, रीता सिंह तोमर आदि लोग उपस्थिति रहे ।