
– महाविद्यालय के शिक्षार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत
कानपुर । विकास खंड सरसौल के पुरवामीर स्थित श्रीमती रामकली इकबाल बहादुर ग्रुप ऑफ कॉलेज पुरवामीर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभांरभ शिक्षिकाओं ने दीप प्रज्वलित कर किया । यहां महाविद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
सोमेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एक छात्र के जीवन पर उनके शिक्षक का बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है । इसके साथ ही शिक्षक, देश के भावी छात्रों के साथ-साथ राष्ट्र के निर्माण का मार्ग भी तैयार करते है राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान को स्वीकार करने और उनको सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है । इस दौरान कॉलेज प्रबंधन के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।
वहीं कॉलेज प्रबंधक अरुण कुमार तोमर (रोहित) ने सभी का हर्ष व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा उन्नति तिवारी ने किया ।
इस मौके पर अभिमन्यु शर्मा,गोविन्द पांडेय,केपी सिंह,गिरीश शुक्ला ,राजन रावत,कमलेश द्विवेदी,रश्मि दीक्षित, दिव्या बाजपेयी, अंजली सिंह,दिव्या शुक्ला,सौरभ सिंह,सुमित कुशवाहा, सोमेंद्र प्रताप सिंह, राहुल सिंह चौहान, प्रमोद, अंशू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।