
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई । छात्र घर से कोचिंग पढने बाइक से महाराजपुर जा रहा था । हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने रोड़ जाम कर दिया ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला ।
मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के त्रिलोकपुर ढोकरा गांव निवासी राजन पाल का बेटा (17) वर्षीय ऋषभ पाल सुरजन सिंह इंटर कालेज में इंटर का छात्र था । गुरुवार को वह बाइक से महाराजपुर कोचिंग के लिए जा रहा था । तभी अटवा और ढोकरा गांव के बीच अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गया । हादसे में ऋषभ की मौत हो गई । हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला ।
घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो आक्रोशित परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख कर हंगामा शुरू कर दिया । सूचना पाकर महाराजपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । महाराजपुर इंस्पेक्टर ने गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों को शांत कराया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
वहीं इस सम्बंध में महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया जा रहा है । परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है ।