
फतेहपुर । जनपद की तेजतर्रार जिलाधिकारी सी.इंदुमती व ईमानदार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है और इस बात को जनपद की आम जनता अच्छी तरह से जानती है ।
मालूम रहे की जिला अधिकारी लगातार जनपद के सभी विभागीय कार्यालय में अचानक ही निरीक्षण करने पहुंच जाती हैं । जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं होती । इतना ही नहीं खामियां पाए जाने पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटती और इसीलिए जनपद के सभी विभागीय अधिकारीयों के अंदर जिलाधिकारी के नाम का खौफ इस कदर भरा हुआ है की कोई भी अधिकारी लापरवाही या फिर गलती करने की हिम्मत नहीं जुटा सकता है । क्योंकि वह अच्छी तरह से जानता है कि कोई भी गलती या लापरवाही करते हुए पाए जाने पर जिला धिकारी किसी भी अधिकारी या कर्मचारी पर कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेंगी ।
वहीं जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने भी अपना पदभार ग्रहण करते ही पुलिस कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि किसी भी थाना छेत्र में अपराध पर रोकथाम नहीं हुई और पीड़ितों को न्याय ना मिला तो संबंधित थाने के थाना अध्यक्ष व चौकी इंचार्ज को पदमुक्त कर दिया जाएगा । इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी देने के बाद कई पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करके यह साबित कर दिया है कि किसी भी पुलिस कर्मी की लापरवाही या गलती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जिसके बाद जनपद के पुलिसकर्मियों के अंदर पुलिस अधीक्षक के नाम का खौफ इस कदर भर गया और कि जनपद के पुलिस कर्मीयों के आचरण में सुधार होता भी नजर आ रहा है और जनपद को अपराधमुक्त करने का जो सपना पुलिस अधीक्षक ने देखा था उसको उनके मातहत साकार करने में जुटे हुए है ।
मालूम रहे कि उत्तर प्रदेश में आईजीआरएस में प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में जनपद फतेहपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है । जिसके चलते जनपद की आम जनता जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की बेहतर कार्यशैली की सराहना भी करते नजर आई ।