
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य –
– लगातार शिकयत के बाद भी पालिका रहता है खामोश ।
– इतनी जटिल समस्या के बाद भी उच्चाधिकारियों की संवेदनहीनता देखने लायक बनती है ।
– जवाहर नगर बिन्दकी में पक्की नाली व रोड न होने से हो रहा जलभराव ।
– स्थानीयों ने की जिलाधिकारी से गयी शिकायत ।
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी कस्बे के ललौली चौराहे के समीप स्थित राजकीय महिला डिग्री कालेज के पीछे जवाहर नगर बिन्दकी में लगभग साठ-सत्तर मकान बनवाकर सपरिवार सभी लोग निवास कर रहे हैं । यहीं पर कौशल विकास केन्द्र व कृष्णा विद्यालय के साथ -2 कई कोचिंग सेन्टर संचालित हैं । यहाँ पर पक्की नाली,रोड न होने के कारण जल निकासी की कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं है । जिससे आम रास्ते पर जल भराव होने से बहुत बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं और जल भराव होता है ऐसी स्थिती में मुहल्ले में संक्रमणीय बीमारी फैलने की सम्भावना हो रहा है । इसी कीचड़ भरे आम रास्ते से समस्त पढने वाले बच्चे, शिक्षक एवं मुहल्लेवासी रातों दिन आते जाते रहते हैं । जो कि कीचड़ में गिर कर चुटहिल हो रहे हैं ।
शिकायत के उक्त सम्बन्ध में नगर पालिका अध्यक्षा से मुहल्ले वासियों ने समस्या से अवगत कराया तो उनका कहना था कि इस मुहल्लों के लिए नगर पालिका के पास कोई भी बजट नहीं है । जिसके हम कोई भी कार्य नहीं करवा सकते ।
तत्पश्चात निराश हो कर वर्तमान बिन्दकी विधायक से लोगों मिलकर समस्या से कई बार अवगत कराया पर वहाँ भी अब तक इस मुहल्ले के लिए कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई । जबकी कार्य हेतु शासन से करोड़ों रुपये प्राप्त होते हैं । स्थानीय लोगों ने निवेदन किया कि आप ही अपने स्तर से इस मुहल्ले की विषम परिस्थितियों की देखते हुए जल निकासी एवं पक्की रोड,नाली बनवाने की उचित व्यवस्था की जाए ।