
फतेहपुर : असंगठित पंजीकृत कर्मकारों को चार महीने तक मिलेगा भारत पोषण भत्ता ।
यह जानकारी देते हुए सहायक श्रमायुक्त फतेहपुर सुमित कुमार ने बताया कि शासन द्वारा जारी आदेश के क्रम में उ0प्र0 असंगठित क्षेत्र के कर्मकारो को कोविड-19 की महामारी की तीसरी लहर की सम्भावना के दृष्टिगत भरण पोषण भत्ता दिसम्बर से मार्च तक कुल 4 महीने तक प्रति माह रु 500 /- की दर से 31 दिसम्बर 2021 तक पंजीकृत असंगठित कर्मकारो जिन्हे किसान सम्मान निधि योजना अथवा अन्य किसी स्त्रोत से लाभान्वित नही किया जा रहा है । 2 किस्तों में प्रति किस्त रु 1000/- की दर से उ0प्र0 असंगठित कर्मकार समाजिक सुरक्षा बोर्ड के माध्यम से भरण-पोषण भत्ता दिये जाने का निर्णय लिया गया है ।
जनपद में अब तक 4,43,478 असंठित क्षेत्र के श्रमिकों के द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है । सहायक श्रमायुक्त फतेहपुर द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सभी श्रमिको से अपील की गई है कि वह अपने नजदीकी जनसुविधा केन्द्रो में जाकर दिनांक 31/12/2021 तक ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य कराये ।
जिससे उन्हे शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधा से लाभान्वित किया जा सके । ई-श्रम पंजीयन हेतु सम्बन्धित व्यक्ति को अपना आधार कार्ड,बैंक पासबुक विवरण तथा मोबाइल न0 जो सक्रिय हो जन सुविधा केन्द्र पर ले जाना होगा ।