मेन रोड जाम कर दिखाया अपनी मांगों का विरोध प्रदर्शन
बिन्दकी/फतेहपुर । किसानों की जटिल समस्या हमेशा से रही है । लेकिन इनकी समस्याओं को लेकर ज़िम्मेदार कभी संवेदशील नहीं दिखे । जिस कारण किसानों को अपनी मांगों के लिए कभी धरना प्रदर्शन करके तो कभी रोड जाम करके अपना विरोध प्रदर्शन दिखाना पड़ता है ।
वही दिनांक 13/09/2024 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक बैठक तहसील परिसर बिन्दकी में हुई । जिसमे किसानों ने अघोसित विद्युत कटौती, नहरों में पर्याप्त पानी, आवारा पशुओं, जंगली बन्दरों से किसानों की फसलों के नुकसान एवं फर्जी किसानों के नाम पर धान खरीद में हुए घोटाले,जर्जर सड़कों,गांव में गन्दगी, जर्जर विद्युत तार,कल्यानपुर गांव पुल का में पुल का निर्माण, कुंन्हू का डेरा से रामपुर के मध्य रिन्द नदी पुल का निर्माण कराने की मांगे थी । काफी देर तक तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करके नारेबाजी करते रहे तब जाकर वहां बैठे किसानों के पास नायब तहसीलदार रचना यादव पहुंची लेकिन किसानों की जिद्द थी कि ज्ञापन तहसील गेट के बाहर देंगे ।
तभी वहां से उठे किसानों ने नारेबारी करते हुए तहसील गेट के सामने पहुंचे और मेन रोड जाम कर दिया लगभग 10 मिनट तक जाम करके विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की उसके बाद तुरन्त नायब तहसीलदार पहुंची और 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन किसानों से लिया । उप जिलाधिकारी के न होने पर उनसे सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार रचना यादव को दिया ।
ज्ञापन में जो 16 सूत्रीय मांगे थी उसमे किसानों को धान की फसल की सिंचाई हेतु विद्युत आपूर्ति डबल ग्रुप में दिलायी जाये । विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय का कार्यालय बिन्दकी कस्बे में चालू कराया जाये । कोरड्यां मोड दरवेशाबाद से घरहीखेड़ा मार्ग अत्यन्त जर्जर है इसे तत्काल ठीक कराया जाये । मिलकिन खेड़ा मोड से डीघ मार्ग का निर्माण कराया जाये । बिन्दकी तहसील क्षेत्र की जर्जर सडकों को गड्ढ़ा मुक्त कराया जाये । नेशनल हाइवे-2 के कल्यानपुर गांव में ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाये । कुन्हू का डेरा से रामपुर के मध्य रिन्द नदी में पुल का निर्माण कराया जाये । गांवो में सफाई व्यवस्था बहुत खराब है जिससे बीमारी फैली हुई है गांवों में सफाई करायी जाये । धान खरीद में फर्जी किसानों के नाम पर खरीद हुई है जो बहुत बड़ा घोटाला है । इसकी जांच करायी जाये । ओम प्रकाश बनाम सुभाष निवासी डीघ की जमीन के नक्शा दुरूस्ती के बाद में गलत रिपोर्ट भेजकर परेशान किया जा रहा है इसे सही कराया जाये । आवारा पशुओं एवं बन्दरों से किसान परेशान है इनकी व्यवस्था करायी जाये । प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधानों के चहेतों के नाम भेजे जा रहे हैं । गरीबों के नाम भरे जायें ।जल जीवन मिशन योजना में गांवो में गलियां खोदकर खराब कर दी गयी हैं इसे ठीक कराया जाये । कोटेदारों द्वारा सामान के नाम पर जबरन 100 रू0 लिये जाते हैं इस पर रोक लगायी जाये,किसानों के जान एवं माल की सुरक्षा की जाये एवं कानून की व्यवस्था ठीक करायी जाये । राजस्व विभाग जनता दरबार व थाना दिवस व तह० दिवस पर दिये गये आवेदन पर सही रिपोर्ट समय तक आवेदन पर रिपोर्ट न देने पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये । अगर देखा जाए तो मांगे जायज है फिर भी प्रशासनिक व्यवस्था इनके लिए ख़ामोश हो जाती है ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार उत्तम, नवल सिंह, दिनेश शुक्ला,शिव शंकार,छोटे लाल सोनकर,कप्तान सिंह,हीरा लाल,मोइद अहमद ,राहुल उमराव, यदुनन्दन आदि अजीत उत्तम ,मुसीर हुसैन, जवाहर लाल पटेल,भैरव, गनेश, रतीराम, परशुराम ज्ञानसिंह ,रमा शंकर,अनूप सैनी,राजेश सिंह,इन्द्रा देवी,भिखनी,कल्ली देवी,ननकी, अन्जू देवी बृजरानी,राम खेलावन,विजयपाल,सहजाद,चन्द्रपाल यादव, रामराज,श्याम लाल आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे तथा यह भी कहा गया कि भष्ट्राचार के खिलाफ एवं जनसमस्याओं को लेकर दिनांक 18/09/2024 को मलवा रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर महापंचायत की जायेगी ।