
– आम के बाग में मिला शव,मौके पर एसपी,एएसपी,सीओ सहित फॉरेंसिक टीम पहुंची
बिन्दकी/फ़तेहपुर । कोतवाली क्षेत्र में घर से कोचिंग क्लास के लिए निकलने के बाद से लापता हुई किशोरी का हत्यायुक्त शव रविवार की सुबह बरामद किया गया । छात्रा की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैली है । घटना बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद की है ।
मिली जानकारी के मुताबिक बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जहानपुर निवासी स्व. दिलशाद की पुत्री अक्सरा उम्र 14 वर्षीय कस्बे के नेहरू इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी जो शनिवार की शाम घर से कोचिंग के लिए छात्रा निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी रविवार सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया जहाँ मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिंक टीम ने शिनाख्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है । वही परिजनों ने बताया कि छात्रा रोज की तरह घर से कोचिंग के लिए घर से चार बजे निकली थी । देर शाम घर ना लौटने पर परिजन परेशान होकर उसे खोजने लगे लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चला । अनहोनी की आशंका से घबराए परिजन देर रात बिन्दकी कोतवाली पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई । एक तरफ परिजन रात भर खोजते रहे तो वही बिन्दकी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए घर वालों को साथ लेकर आस-पास के इलाकों में खोजती रही । रविवार सुबह जाफराबाद के बाईपास के निकट आम के बाग में किसी ने लड़की के शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली । घटना स्थल पहुंची पुलिस ने छात्रा के परिजनों से उसकी शिनाख्त करवाई तो वह छात्रा का शव निकला ।
परिजनों का कहना है कि छात्रा का शव जहां पड़ा हुआ था । उसके आस- पास शराब और बीयर की बोतलें भी पड़ी मिली । मृतक अक्सरा का शव खून से लथपथ था और किसी भारी चीज से सर पर वार किया गया था ।
घटना स्थल पर कोतवाली पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम, एएसपी विजय शंकर मिश्र,सीओ वीर सिंह सहित बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रही तो वही छात्रा की हत्या की जानकारी मिलने पर एसपी धवल जायसवाल भी मौके का मुआयना करने पहुंचे ।
इस मामले में एएसपी विजय शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कोचिंग पढ़ने गई छात्रा के ना मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी सुबह शव बरामद हुआ है । प्रथम दृष्टया में छात्रा के सर पर वार करते हुए हत्या की गई है साक्ष्य संकलन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं । जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा ।