
फ़तेहपुर । अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले आज कृषि विभाग फतेहपुर के कार्यालय में एक सामूहिक बैठक आयोजित की गई । आज के इस बैठक में जिला अध्यक्ष अटेवा निधान सिंह ने अटेवा के आगामी आने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी ।
जिला महामंत्री महेंद्र मौर्य ने आगामी 26 सितंबर को नहर कॉलोनी में अटेवा/एन एम ओ पी एस के बैनर तले संपूर्ण देश में समस्त जिला मुख्यालयों में एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला जाएगा । जिसमें समस्त कर्मचारियों को प्रतिभाग करना है ।
जिला संगठन मंत्री हेमचंद चौधरी ने बताया कि सभी विभागों से अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों को इस आक्रोश मार्च में सम्मिलित होना है । मुकेश मौर्य ने बताया कि इस समय अटेवा की वार्षिक सदस्यता गतिमान है । अतः सभी लोग अटेवा की वार्षिक सदस्यता अवश्य ग्रहण करें और संगठन को मजबूत करें ।
जिला मीडिया प्रभारी उदित सचान ने बताया कि हमको सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने आंदोलन को तेज करना है और हमें अपनी बात सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में जैसे फेसबुक ट्विटर आदि में सक्रिय रहकर अपने आंदोलन को गति प्रदान करनी है । सरकार के नेता तो खुद पुरानी पेंशन लेते हैं और कर्मचारियों को एनपीएस और यूपीएस का झुनझुना पकड़ा रहे हैं । कर्मचारियों की एक ही मांग है कि हमें न एनपीएस चाहिए और ना ही यूपीएस चाहिए । हमको तो वही पुरानी पेंशन चाहिए जो नेता लोग लेते हैं ।
आज की इस बैठक में कृषि विभाग से प्रवीण कुमार सिंह, विकास कुमार,कौशलेंद्र कुमार ,राकेश कुमार, अभिलाष मौर्य, राहुल सिंह, शांतनु चौहान, अजय सिंह, जितेंद्र कुमार, गुलाल, मोहम्मद निहाल कुरैशी, रविंद्र सिंह, मुकेश कुमार सचान,मुकेश कुमार गौतम, कुंवर बजरंग सिंह,रवि कुमार विभिन्न कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे ।