
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमारी शुक्ला ने उद्घाटन किया । सेंटर में प्रशिक्षण के साथ खुलेंगे रोजगार के अवसर
दिव्यांगो को मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण ।
बांदा । बांबेश्वर स्वास्थ्य सेवा संस्थान के तत्वाधान में महर्षि वामदेव वोकेशनल ट्रेनिंग का शुभारंभ किया गया । जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की अध्यक्ष राजकुमारी शुक्ला ने फीता काटकर शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उप निदेशक राज बहादुर सिंह ने दिव्यांगता की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की । इसी क्रम में राजकुमारी शुक्ला ने कहा कि इस सेंटर का शुभारंभ कर निश्चित सफलता की ओर अग्रसर होगा इसी क्रम में डॉ० अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि जो लोग इस सेंटर में प्रशिक्षण लेंगे । उन्हें सत प्रतिशत रोजगार दिलाने का प्रयास होगा ।
इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षक जितेंद्र मिश्र,रफीक बाबू,डॉ० ब्रजेश साहू, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से इंद्रजीत नीरज मिश्र,विकलांग कल्याण विभाग से किसान बाबू, सत्य प्रकाश,सिंह अमितेंद्र गुप्ता संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे अंत में महर्षि वामदेव के प्रबंधक कैलाश उर्फ भइया जी ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में को आर्डिनेटर विकास निषाद एवं अंजली गुप्ता का विशेष सहयोग रहा ।