
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल ख़त्म हो चुका है । भारतीय टीम 16 रन बनाकर एक विकेट खो चुकी है । मयंक अग्रवाल चार रन बनाकर आउट हो गए हैं ।
अब दक्षिण अफ़्रीका पर भारतीय टीम की बढ़त 146 रन हो गई है । भारत की ओर से केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर मैदान पर जमे हुए हैं ।
तीसरे दिन के खेल में दक्षिण अफ़्रीका की टीम 197 रनों पर ऑल आउट हो गई थी । भारत को पहली पारी में 130 रनों की बढ़त मिली थी ।
भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था । भारतीय टीम ने पहले दिन तीन विकेट के नुक़सान पर 272 रनों का स्कोर बनाया था ।
लेकिन, तीसरे दिन टीम सिर्फ़ 327 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई । पहली पारी में केएल राहुल ने 123 रन बनाकर शतक लगाया था ।
हालांकि, दक्षिण अफ़्रीका के 197 रनों पर ही सिमट जाने के कारण अब भी मैच पर भारत की पकड़ बनी हुई है ।
यह मैच गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के लिए भी खास रहा । उन्होंने आज अपने टेस्ट करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए ।
वह दक्षिण अफ़्रीका के लिए भी मुसीबत साबित हो रहे हैं । अकेले मोहम्मद शमी ने ही पहली पारी में दक्षिण अफ़ीका के पांच विकेट चटका दिए ।
Innings Break!
A 5-wkt haul for @MdShami11 as South Africa are all out for 197 runs.#TeamIndia have a lead of 130.
Scorecard – https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/1a3JnHphIM
— BCCI (@BCCI) December 28, 2021
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरिज़ चल रही है । भारत के लिए ये सीरिज़ काफ़ी अहम है ।क्योंकि अभी तक भारतीय टीम ने दक्षिण अफ़्रीका में टेस्ट सीरिज़ में जीत हासिल नहीं की है ।