
फतेहपुर । थरियांव में आगामी दुर्गा प्रतिमा स्थापना को लेकर थरियांव थाना परिसर में बैठक हुई । संवेदनशील गांवों को लेकर आयोजकों को निर्देश दिए । पिछले साल मोहम्मदपुर कला में जमकर विवाद हुआ था । मजिस्ट्रेट लक्षमी बाजपेई ने विशेष निगरानी रखने काकी बात कही ।
थरियांव थाना क्षेत्र में 102 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा रखी जाती है । पिछले साल मोहम्मद कला में दुर्गा भ्रमण के दौरान पत्थरबाजी हुई थी। जिसके कारण वहां पर प्रशासनिक अमला दिनभर मौजूद रहा । दुर्गा प्रतिमा पर पत्थर बाजी होने के कारण हिंदू संगठन के लोग आगे आ गये । वहां पर मजिस्ट्रेट लक्ष्मी बाजपेई ने थरियांव पुलिस को वहां पर विशेष निगरानी की बात कही । कहा कि यदि भ्रमण की अनुमति नहीं है तो कोई भ्रमण नहीं होने दिया जाएगा । करम चंद्र पुर सांडा में प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि गांव में पिछले साल तलवार लेकर भ्रमण किया गया । मस्जिद के पास अजान होने में दिक्कत हुई ।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि बिना परमीशन कोई भी रैली का आयोजन नही होगा । इस मौके पर बलवीर यादव,कमलेश यादव,प्रदीप सिंह,अनूप यादव, छोटे पठान, रामबाबू लोधी, कमल साहू आदि रहे ।