
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई मुख्यालय मार्ग के जगदीशपुर गांव के मोड़ के पुलिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने (दोपहिया वाहन) में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे साले-जीजा की मौके पर ही मौत हो गई । हादसा उस समय हुआ जब दोनों देवमई में आधार कार्ड बनवाने जा रहे थे । यह घटना क्षेत्र के लोगों को हिला देने वाली है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,आलमपुर गांव निवासी दशरथ सिंह (40 वर्ष) पुत्र शिवमोहन और प्रमोद कुमार (50 वर्ष) पुत्र महेश सिंह, ग्राम नवादा, जिला फर्रुखाबाद निवासी बकेवर होते हुए देवमई की ओर जा रहे थे । जैसे ही वे जगदीशपुर मोड़ के पास पहुंचे,कानपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उनकी विक्की को जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई । स्थानीय निवासियों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी और दोनों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
प्रमोद कुमार अपने ससुराल आलमपुर में ही रहते थे और अपने साले दशरथ सिंह के साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए निकले थे । प्रमोद कुमार के चार पुत्र और एक बेटी हैं । उनके बड़े पुत्र का नाम सुजीत सिंह (32 वर्ष), दूसरा नितिन (30 वर्ष), तीसरा शुभम (27 वर्ष) और सबसे छोटा प्रदुमन (25 वर्ष) है । उनकी बेटी रंजन (23 वर्ष) की शादी हो चुकी है। वहीं, दशरथ सिंह अविवाहित थे ।
सुरक्षा मानकों के बिना चल रहीं है बसें
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय बस बहुत तेज रफ्तार में थी । बकेवर थाना क्षेत्र में ऐसी दुर्घटनाएं आम होती जा रही हैं । क्योंकि कानपुर महानगर की ओर जाने वाली प्राइवेट बसें नियमित रूप से चलती हैं । इन बसों में अक्सर यात्री बिना टिकट यात्रा करने के लिए मजबूर होते हैं और इनकी हालत भी खस्ताहाल होती है । कई बार इन बसों से पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं । लेकिन सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता । स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इन बसों की गति पर आक्रोश व्यक्त किया ।
इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर है । परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है । बकेवर थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है और ड्राइवर व कंडक्टर की तलाश की जा रही है ।