फतेहपुर । शिक्षक अभिभावक मीटिंग आज उच्च प्राथमिक विद्यालय मलवां प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय मलवा प्रथम में त्रैमासिक शिक्षक अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया ।
जनपद डायट के उपनिदेशक शिक्षा एवं प्राचार्य संजय कुशवाहा,विनय मिश्रा डायट प्रवक्ता और डॉ0 सुनील तिवारी वरिष्ठ ए आर पी के मार्गदर्शन में मां सरस्वती जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । अभिभावकों से मुख्यतः निम्न बिंदओं पर चर्चा की गई । उन बच्चों को जो विद्यालय नहीं आ रहे हैं । उनके अभिभावकों से बात कर उन्हें हर हाल में विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया । प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजें, साथ ही यह भी देखें कि विद्यालय में क्या पढ़ाई हुई । हर बच्चे के पास डी बी टी का 1200/- मिल गया है । उसे ड्रेस, जूता,बैग खरीदना है । विद्यालय आपका है, आपकी जीवन की पूंजी आप की संतान यहां शिक्षा पा रही है । अतः आपकी जिम्मेदारी है कि आप विद्यालय का सहयोग करें । सितंबर माह में शतप्रतिशत विद्यालय आने वाले 37 बच्चों को विद्यालय का नाम लिखी पेंसिल देकर प्रोत्साहित किया गया । प्राचार्य नें बच्चों से खूब सारी बातें की,बच्चे बहुत उत्साहित रहें । प्रधानाध्यापिका नीता साहू मोनिका सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थिति रहा । इसी प्रकार प्राथमिक मलवा प्राथम में प्रीती पाण्डेय,अनुष्का,मेदनी,रश्मि उपस्थित रह कर बहुत अच्छा बच्चों कों तैयार कराया । प्राचार्य ने सराहना किया । उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया और निर्देशित किया गया कि सभी बच्चों कों समय से निपुण किया जाए ।