
बिहार । बक्सर में GF ने अपने प्रेमी अनिल गौड़ को बेवफाई के जुर्म में ख़ौफ़नाक सजा दी । प्रेमी की शादी कही और तय हो चुकी थी । प्रेमी की बेवफाई से आहत युवती ने आखिरी बार मुलाक़ात की इच्छा जाहिर की । प्रेमी अनिल अपनी GF के घर भोजपुर पहुंच गया । मुलाक़ात के कुछ मिनट में ही प्रेमिका ने अपना रोद्र रूप दिखाया । धारदार हथियार से प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया । कटा हुआ अंग लेकर युवती सडक पर दौड़ी । घायल को एडमिट कराया गया है ।
घटना तब घटी जब युवती ने अपने प्रेमी से आखिरी बार मिलने की इच्छा जाहिर की । अनिल गौड़ ,जो बक्सर का निवासी है, अपने प्रेमिका से मिलने भोजपुर के उसके घर पहुंचा । कुछ ही मिनटों की बातचीत के बाद स्थिति अचानक से बिगड़ गई और प्रेमिका ने अनिल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया ।
हमले में युवती ने अनिल के प्राइवेट पार्ट को काट दिया और फिर कटा हुआ अंग लेकर सड़क पर दौड़ने लगी । यह दृश्य देख कर आसपास के लोग हक्का-बक्का रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी । घायल अनिल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी चिकित्सा जारी है ।
पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है । प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि युवती प्रेमी की बेवफाई से आहत थी,क्योंकि अनिल की शादी किसी और से तय हो गई थी । पुलिस इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है और दोनों परिवारों से भी पूछताछ की जा रही है ।
यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और लोग इस पर अपनी अलग-अलग राय व्यक्त कर रहे हैं ।