
फतेहपुर । भूतपूर्व सैनिक स्थान एवं लोक कल्याण समिति ने शरद ऋतु की नवरात्रि के अवसर पर महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी तथा संगठन अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी द्वारा प्रिया मौर्य व डॉक्टर ममिता देवनाथ जिसकी हत्या कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हुई थी । सहित कई जिनकी भ्रूण हत्या हुई या दहेज बलात्कार में हत्या हुई है ।उनकी आत्मा की शांति हेतु गायत्री मंदिर में एक हवन का आयोजन किया गया । तत्पश्चात कन्या भोज करा कर भंडारे का आयोजन किया गया ।
अध्यक्ष जागृति तिवारी ने कहा कि जल्द ही महिला संगठन प्रशासन से मिलकर योजना बनाकर लड़कियों तथा महिलाओं को जागृत किया जाएगा कि वह अपने ऊपर हो रहे हैं । अत्याचार तथा शोषण का विरोध कर सके अपनी रक्षा कर सके वह पर कितनी कमजोर कैसे हो सकती हैं । परंतु वह लड़ने की अपेक्षा अबला बन जाती है अब उनकी लड़ाई महिला संगठन लड़ेगा ।
इस अवसर पर डॉक्टर आरपी दीक्षित,वैभव तिवारी,मिथिलेश कुमारी ,सरोज शर्मा,सतीश शर्मा,आनंद द्विवेदी,सपना अवस्थी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।