बिन्दकी/फतेहपुर । जल जीवन मिशन के तहत देवमई विकास खंड में एक दिवसीय अध्यापकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी और गैर-सरकारी अध्यापकों के लिए किया गया । जिसमें जल संरक्षण और जल आपूर्ति के महत्व पर चर्चा की गई ।
इस प्रशिक्षण का नेतृत्व खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ल ने किया । जिसमें अध्यापकों को जल जीवन मिशन के उद्देश्यों और उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एमिनेन्स इनोवेटिव स्किल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया । जो जल जीवन मिशन के तहत जिले में प्रशिक्षण कार्य देख रही है । संस्था के डिस्ट्रिक्ट हेड नितेश दीक्षित ने शिक्षकों को योजना के बारे में विस्तार से बताया ।
उन्होंने जल संरक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया । नितेश दीक्षित ने कहा यह योजना ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है और इसमें शिक्षकों की भूमिका अहम है खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ल ने विद्यालयों में जल बचत के महत्व को समझाने और बच्चों को इसके प्रति जागरूक करने की अपील की । उन्होंने कहा कि बच्चों के माध्यम से जागरूकता फैलाकर जल संरक्षण को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित किया जा सकता है ।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक कॉर्डिनेटर संजय,क्षमा अवस्थी,सरताज,गौरव शुक्ला,विष्णु अवस्थी सहित कई अन्यशिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने जल संरक्षण के प्रति शिक्षकों और ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया ।