
बिन्दकी/फतेहपुर । पत्नी के मायके चले जाने से क्षुब्ध युवक ने घर के अंदर साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया मौत की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खजुहा कस्बे के हरिजन बस्ती निवासी फूलचंद उम्र 32 वर्ष ने शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया परिजनो को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया बताया जाता है कि मृतक अपनी पत्नी के मायके चले जाने के कारण क्षुब्ध था और इसी से नाराज होकर आत्महत्या कर लिया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया ।
बताया जाता है कि मृतक युवक नशे का आदी था जिसके चलते पत्नी से अनबन भी रहती थी । इसीलिए पत्नी मायके गई थी इधर पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगा लिया और आत्महत्या कर लिया ।